सांसद ने मुख्यमंत्री को सूची भेज प्रवासियों की सकुशल घर वापसी के लिए किया अनुरोध

सांसद प्रवीण निषाद ने लाकडाउन में फंसे लोंगों की सकुशल घर वापसी की मांग मुख्यमंत्री से की है। वेबसाइट के माध्यम से लोगों से मांगे गए आवेदन को सूचीबद्ध कराया गया है। गौरतलब है कि सांसद ने क्षेत्र के बाहर फंसे लोंगों से आनलाइन आवेदन मंगाया था। 
बेवसाइट पर भेजे गए आवेदन में 7000 हजार से ऊपर रजिस्ट्रेशन आया। जिसके मद्देनजर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निवेदित करते हुए पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि तकरीबन 2200 से 2300 लोगों की सूची प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को प्रेषित की जा चुकी है। बाक़ी लोगों की सूची को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। सूची के अनुसार भारत सरकार द्वारा एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय- समय पर लिए जा रहें निर्णयों के परिपेक्ष्य में अन्य राज्यों में फसें हमारे संसदीय क्षेत्र के निवासियों को सम्बन्धित राज्यों से वापस अपने जनपद संतकबीरनगर में लाने और जब तक लाॅकडाउन के इस समय अन्तराल में दूसरे राज्यों में फसें हुए उत्तर प्रदेश के निवासियों कों समुचित भोजन उपलब्ध कराने तक की व्यवस्था के लिए सम्बन्धित राज्यों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा  सूची को मुख्यमंत्री जी को भेजा जाएगा। सूची जयप्रकाश निषाद, मुनिब निषाद, दीपक निषाद, धर्मेंद्र निषाद, दिवाकर निषाद, महेंद्र निषाद, शोभित श्रीवास्तव, आनंद पांडेय आदि लोगे के द्वारा प्रमुखता से तैयार कराया गया है।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...