सिद्धार्थनगर डीएम दीपक मीणा ने जनपदवासियों से वीडियो के माध्यम से अपील किया है। उन्होंने कहा है कि ज़्यादा जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर। लोग लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। आरोग्य सेतु एप जो भारत सरकार ने बनाया है उसको अधिक से अधिक लोग अपने मोबाइल में करे डाऊनलोड कर उपयोग करें। इससे कोरोंना से जुड़ी सही जानकारी मिलेगी और कोरोना से लड़ने में मदद भी मिलेगी। हम लोगो के लिए राहत की बात है कि जिले में अब तक कोई कोरोना का पॉजिटिव मरीज नही है मिला। आगे की स्थिति को देखते हुए हमें तैयार रहने की है जरूरत। गांव के लोग व ग्राम प्रधान भी अपने अपने गांव की सीमा को करे सील गाँव में बाहरी व्यक्तियों के आने पर लगाये रोक। यदि कोई बाहरी व्यक्ति आये तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम को दे। जनसामान्य मास्क का प्रयोग करें, मास्क न होने पर गमछा रुमाल का भी कर सकते है प्रयोग।महिलाएँ भी दुपट्टा साड़ी का कर सकती है प्रयोग।बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर निकलने पर होगी सख्त कार्यवाही। राशन खाना किसी चीज की नही है कमी। जरूरत पर कंट्रोल रूम को फोन करें। आप लोगो तक पहुँचाया जाएगा जरूरत का सामान ई पास की व्यवस्था की गयी है। जरूरत होने पर आवेदन की जाँच कर जारी किया जाएगा पास। ग्राहक सेवा केंद्र व जरूरी सेवाओ में लगे सभी लोग जिससे मिले जहाँ जाए उसका डाटा लिखकर रखें। अगर कही कोरोना पेशेंट मिले तो आप भी सतर्क हो जाएं। watch vedio