कोटक महिन्द्रा बैंक से करोड़ों रुपये गबन करने वाले एसडीओ सहित तीन लोंगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रयागराज के सिविल लाइन थाना पुलिस ने 01 करोड़ 02 लाख 23 हजार 500 रू0 नगद और सत्तर लाख के आभूषण सहित हिरासत में लिया है। जिसमे बस्ती जनपद का एक शख्स शामिल है जो कोटक महिंद्रा बैंक में एसडीओ पद पर कार्यरत था। आरोप है कि बस्ती जिले के कोतवाली थाना इलाके के अंशुमान दुबे निवासी रंजीत कालोनी हाल पता चैतन्य मार्ग मीरापुर थाना अतरसुइया जनपद प्रयागराज ने अपने तीन सहकर्मियों के साथ मिलकर नौ करोड़ के गबन के पैसों से खरीदे गये लगभग 70 लाख रुपयों के सोने-चांदी के आभूषण (1.209 किलोग्राम), एक करोड़ 2 लाख रुपये नकद और एक लक्जरी कार बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि अंशुमान द्वारा कोटक महिन्द्रा बैंक में एसडीओ के पद पर रहते बैंक का पैसा अपने साथियों के साथ गबन किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन प्रयागराज में मुकदमा संख्या 153/2020 धारा 406/409 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। पुलिसिया पूछतांछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद नगदी आदि उक्त अभियोग से सम्बन्धित होना स्वीकार किया। अंशुमान के अलावा पिंकू उर्फ अवधेश निवासी ग्राम गोहनिया कुड़हरा थाना माण्डा हाल पता डड़िया शिवपुरी मार्ग अल्लापुर थाना जार्जटाउन, माताम्बर निवासी तिलकनगर अल्लापुर थाना जार्जटाउन और कमलराज निवासी चैतन्य मार्ग मीरापुर थाना अतरसुरया जनपद प्रयागराज को हिरासत में लिया गया है।