ग्राम प्रधान समेत डेढ़ दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज 

 


 


 


-धनघटा क्षेत्र के मांझा खड़गपुर व मांझा चहोड़ा स्थित क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुए थे लोग    


संतकबीरनगर।
धनघटा थानाक्षेत्र के मांझा खड़गपुर व मांझा चहोड़ा स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर शनिवार को एसडीएम के छापे मे फरार चल रहे डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ धनघटा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे मे ग्राम प्रधान को भी शामिल किया गया है जिनकी निगरानी मे क्वारंटाइन सेंटर संचालित हो रहा था। 
क्वारंटाइन सेंटर से लोगों के गायब होने की सूचना पर एसडीएम धनघटा प्रमोद कुमार ने मांझा खड़गपुर व मांझा चहोड़ा मे छापा डाला। छापे के दौरान क्वारंटाइन किये गये अधिकांश लोग फरार पाये गये। बताया जाता है कि क्वारंटाइन सेंटर मे रहने वाले लोग नियमो को ताक पर रखकर प्रशासन की आंखों मे धूल झोंकने का कार्य कर रहे थे। मांझा चहोड़ा मे बीस तथा मांझा खड़गपुर मे 18 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। क्वारंटाइन किये गये अधिकांश लोग मौका देख अपने अपने घरों मे अधिकांश समय गुजार रहे थे। एसडीएम की छापेमारी मे दोनो क्वारंटाइन सेंटर से डेढ़ दर्जन लोग फरार पाये गये। एसडीएम ने फरार हुए लोगों का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। एसडीएम ने क्वारंटाइन केंद्र से लोगों के फरार होने मे ग्राम प्रधान को भी दोषी माना। एसडीएम के निर्देश पर धनघटा पुलिस ने प्रधान समेत फरार हुए डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी क्वारंटाइन केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नियमो का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग क्वारंटाइन सेंटरों पर चौदह दिनों की अवधि व्यतीत कर चुके हैं उन्हें मेडिकल परीक्षण के बाद घर जाने की परमिशन दी जायेगी।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...