कोरोना योद्धाओं के हौसलाअफजाई के लिए अंजली पाठक के गीत

 


कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन है। घरों में कैद कुछ लोग इस समय का सदुपयोग कर जनता की हौसलाफजाई का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भजन गायिका अंजली पाठक एक गीत गा रहीं हैं उन्होंने अपनी आवाज में एक अपील फेसबुक पर शेयर की है और लोगों से गुजारिश की है कि घर पर रहें, सुरक्षित रहे बहुत मुश्किल समय है और हमें इसका सामना करना  होगा। हम प्रार्थना करते हैं कि ‘यह समय जल्दी निकल जाए। 'जो संकट की इस घड़ी में डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी दूसरे की जान बचाने लिए दूत बन कर निकल रहे हैं। उनको अपने गीत के माध्यम से आभार कर लोगो को जागरूक कर रही हैं। समदर्शी परिवार कोरोना योद्धाओं को नमन करता है। watch vedio https://youtu.be/QASPd-7q9I0


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...