यूपी सरकार के जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह की माता श्रीमती इंदुमती सिंह ने सेवा और समर्पण भाव से लोगो को स्वच्छ रखने के लिए कॅरोना महामारी में अपने जान को जोखिम में डाल कर घर- घर, मोहल्ले-मोहल्ले जाकर सफाई का कार्य कर रहे लोगो को सम्मानित करने के लिये नगरपालिका बेला परिषद प्रतापगढ़ के मीराभवन वार्ड के सी सेक्टर आवास विकास कालोनी में पहुँचकर यहाँ काम कर रहे सफाई कर्मी लालचंन्द्र, अनारकली, मनोज, अक्सार, रवि, साबर, अलिनिया, नंदी और विमलेश को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह की 95 वर्षीया माता श्रीमती इंदुमती सिंह ने यह सम्मान उन्हें सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए दिया। इस मौके पर उन्होंने सफाई कर्मियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान का पालन करते हुए कॅरोना महामारी से बचने के लिए अपने मुह और नाक को गमछा या मास्क से ढककर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने का पाठ भी पठाया। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन अमूल्य है इसकी रक्षा के लिए हम सब को यह स्वतः पालन करना चाहिए। सभी को उन्होंने कहा की हर दो घंटे पर आप साबुन से हाथ जरूर धोएं। उन्होंने कहा कि समाज मे आज अपने जान को जोखिम में डालकर हम सब की सेवा समर्पण भाव से डॉक्टर, सफाईकर्मी, नर्स, पुलिस कर्मियों और मीडियाकर्मी कर रहे है उनका हमे हमेशा उत्साह वर्धन और सम्मान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि उनका बेटा कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह समाज के हर व्यति के साथ समाज मे अपनी जिंदगी को दांव पर लगा कर काम करने वालो के सम्मान के प्रति काफी गंभीर है उसकी चिंता ने आज हमें इनके सम्मान के लिए प्रेरित कर दिया और मैंने आज सुबह नहाने ,भगवान की पूजा से पहले इन सफाई कर्मियों को सम्मानित करना ही अपना मानव धर्म और समाज की और भगवान की सबसे बड़ी पूजा समझकर मैं इन्हें समानित करने आई हूं। सम्मान पाकर सफाई कर्मियों के चेहरे खिल उठे । सफाई कर्मियों का कहना है कि आज से पहले किसी ने उन्हें इस तरह न तो कभी सम्मान दिया न ही सम्मान की नजरों से देखा। इस मौके पर डॉ महेंद्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, सभासद के प्रतिनिधि धीरज सिंह,रज्जू राजा, विमलेश श्रीवास्तव, अमितेन्द्र श्रीवास्तव, सुषमा कन्नौजिया, सूबेदार एसपी मिश्रा, कालिंदी पांडेय, अंजलि श्रीवास्तव, अमिताभ श्रीवास्तव पंकज सोनी, हरदेव सिंह, आशुतोष मिश्रा, विपिन सिंह, राजकुमार गुप्ता, आलोक शुक्ल, सुमन सिंह, गायत्री त्रिपाठी,सचिन, संतोष वर्मा, रामलाल कन्नौजिया, महेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
मंत्री की मां ने किया सफाईकर्मियों का सम्मान
Featured Post
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...

-
खैर ट्रस्ट को लेकर सदस्य हुए लामबंद, कहा खैर साहब के सपनों को पलीता लगा रहे जिम्मेदार। देश के ख्यातिप्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में शामिल रह...
-
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...
-
कौड़ीराम, गोरखपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समाज सेवी व प्रधानाचार्य इंटरमीडिएट कालेज कुसमौल, गोरखपुर ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा ...
-
आलू व्यापारी सहित तीन की गला रेत हत्या बस्ती जिले में फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र आलू व्यापारी समेत तीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मर...