आसान नहीं है आनलाइन परीक्षा करवाना

आसान नहीं ऑनलाइन परीक्षा
मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने इस दौरान ऑनलाइन परीक्षा जैसी संभावनाओं को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी भी गठित की है, लेकिन इसके जो शुरुआती रुझान सामने आए हैं, उनमें यह राह भी आसान नहीं लग रही है। यह डगर इसलिए भी कठिन है कि क्योंकि देश के ज्यादातर विश्वविद्यालयों(विवि) और कॉलेजों के पास आइटी का कोई मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं है, जिसके जरिये अटकी हुई परीक्षाओं को समय पर कराया जा सके। हालांकि इस बीच जेईई मेंस या दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह आइटी क्षेत्र की निजी कंपनियों की मदद से इन्हें कराने की चर्चा हुई, लेकिन मौजूदा स्थिति में लॉकडाउन के चलते ये कंपनियां भी बंद पड़ी हैं। साथ ही विवि स्तर पर ऐसी आइटी कंपनियों की मदद से ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन एक महंगा कदम होगा। यूजीसी से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक मौजूदा परिस्थितियों में ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं हो सकती हैं। ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही स्थितियां सामान्य होंगी, तुरंत परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसे लेकर विवि को पूरी तैयारी रखने को कहा गया है। इस बीच सबसे फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...