भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को लॉक डाउन के कारण भारत रत्न बाबा साहब की जयन्ती को सादगी के साथ मनाया गया। जिलाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल ने बाबा साहब के चित्र पर मार्ल्यापण करते हुये कहा कि उनके संकल्पों को पूरा करने की दिशा में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता गंभीर है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अपने समय काल में गरीबों के उत्थान हेतु जो संघर्ष किया उसे भाजपा पूरा कर रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जब लॉक डाउन हुआ तो सबसे पहले गरीबों के हितों की चिन्ता की गई। उन्हें निःशुल्क राशन, उनके खातों में धनराशि सरकार की ओर से उपलब्ध कराया गया।
भाजपा जिला महामंत्री रामचरन चौधरी ने बताया कि समूचे जनपद में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, मण्डलों पर बाबा साहब को सादगी के साथ नमन् करते हुये संकल्प लिया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पास पड़ोस में कोई भूखा नहीं रहेगा। बताया कि 15 अप्रैल से राशन की दूकानों से वितरित किये जाने वाले 5 किलो प्रति यूनिट निःशुल्क चावल के वितरण में खाद्यान्न प्रहरी सहयोग करेंगे।
वहीं एक अन्य कार्यक्रम में अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सदर विधायक दयाराम चौधरी के बस्ती स्थित आवास पर आज संविधान निर्माता बाबा साहब डॉo भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विधायक दयाराम चौधरी ने अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलकर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। बाबा साहेब जीवन पर्यंत समाज को एक डोर में बांधने के लिए संकल्पित रहे, उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित, बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान भी चलाया।
इस अवसर पर राजकुमार शुक्ला, अजय कुमार श्रीवास्तव, श्याम भवन चौधरी, आशीष चौधरी, राघवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।