आल इज वेल तो खुशी खुशी घर जाइये

 


 


बस्ती जिला प्रशासन ने जनपद में  विभिन्न जगहों पर कोरेण्टाइन 30 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परीक्षण करने के उपरांत उनको आवश्यक निर्देश देते हुए छोड़ दिया है। बताते चलें कि जिला प्रशासन ने आज सावित्री विद्या विहार व प्राथमिक विद्यालय रामपुर में कोरेण्टाइन किए गए 30 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते हुए छोड़ दिया है, छोड़े गए लोग 14 दिन से अधिक समय से क्वॉरेंटाइन थे। गौर तलब है कि जिला प्रशासन मार्च महीने की शुरुआत से ही प्रभावित मरीजों को आइसोलेशन में ले जाने निर्णय लिया था। आइसोलेटेड मरीजों ने खुद के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए लगातार परिवार और प्रशासन की निगरानी में बने रहे। अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र और अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने बताया कि ऐसे लोग जो क्वारन्टीन या आइसोलेशन में अभी भी हैं और कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए उन्हें नियमित जांच के बाद डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। अधिकारियों ने सलाह भी दी है कि कोरोना से दूर रहने के लिए जारी एडवाइजरी का सख्ती से पालन करे।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...