बस्ती जिले में अब तक 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते प्रदेश में टॉप टेन में शामिल हो चुके बस्ती जिले के लिए सोमवार का दिन पूरे देश को चौकाने वाला रहा। हॉटस्पॉट बन चुके मिल्लतनगर के रहने वाले मोहम्मद ओवेस का तीन माह का दुधमुंहा बेटा मोहम्मद आहम कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह देश मेें अब तक का सबसे कम उम्र का बच्चा है जिसे कोरोना संक्रमित पाया गया हैै। इसके पहले लखनऊ में दो साल का बच्चा कोरोना से संक्रमित पाया गया था। संभवत: देश में चिन्हित हजारों कोरोना पॉजिटिव में वह सबसे छोटी आयु का मरीज है। डीएम आशुतोष निरंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के मुताबिक तीन माह का मासूम पॉजिटिव है। उसकी मां और पिता की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।