देश भर में अब कोई भी संस्थान लॉकडाउन के दौरान छात्रों से नहीं मांगेगा फीस
केंद्र सरकार ने इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट सहित दूसरे प्रोफेशनल्स कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों को राहत दी है। लॉकडाउन के दौरान अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने इसे लेकर देश भर के इंजीनियरिंग व प्रबंधन संस्थानों को कड़े निर्देश जारी किए है। साथ ही इन संस्थानों से शिक्षकों को भी समय पर वेतन देने के लिए कहा है। एआइसीटीई ने यह निर्देश उस समय दिया है, जब छात्रों औऱ शिक्षकों की तरफ से इसे लेकर नियमित रूप से शिकायतें मिल रही हैं। संस्थानों की ओर से छात्रों पर फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। एआइसीटीई ने इसे लेकर जारी निर्देश में इसका जिक्र किया है। इसके साथ ही संस्थानों से कहा है कि फीस जमा करने की समय-सीमा अब तीन मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही निर्धारित की जाए। इस बीच किसी भी छात्र को फीस जमा करने के लिए न कहा जाए। एआइसीटीई ने छात्रों को फेक न्यूज से सतर्क रहने को भी कहा है। वहीं सही जानकारी के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रलय, यूजीसी और एआइसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट को देखने को कहा है। देश भर में मौजूदा समय में दस हजार से ज्यादा तकनीकी व प्रबंधन संस्थान है। इनमें बड़ी संख्या में निजी संस्थान है। जहां इस समय करीब 18 लाख छात्र-छात्रएं अलग-अलग कोसोर्ं की पढ़ाई कर रहे है। इन संस्थानों में करीब छह लाख शिक्षक कार्यरत है।