आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं की संख्या हुई 5 करोड़

नई दिल्ली। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि सरकार का कोरोना मरीजों पर नजर रखने के लिए विकसित मोबाइल एप आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं की संख्या 13 दिनों में 5 करोड़ पहुंच गई है। इस लिहाज से यह दुनिया में तेजी से लोकप्रिय होने वाला एप बन गया है। प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से एप डाउनलोड करने की अपील की थी। कांत ने ट्विटर पर लिखा कि टेलिफोन को पांच करोड़ ग्राहक तक पहुंचने में 75 साल लगे, रेडियो को 38 साल, टेलीविजन को 13 साल, इंटरनेट को चार साल, फेसबुक को 19 महीना, पोकेमॉन गो को 19 दिन लगे है।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...