सरकार दे रही मुफ्त खाद्यान्न

प्रदेश सरकार के निर्देश पर  प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निशुल्क वितरण शुरू किया गया। जिसमें सभी कार्डधारकों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल नि:शुल्क दिया जा रहा है। शासन की ओर से 3.56 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क वितरण सम्बंधी निर्देश पर बस्ती जनपद में लॉक डाउन के दौरान आम आदमी को राहत देने के उद्देश्य से राहत सामग्री का वितरण आरंभ हो गया है। इसके तहत जो भी कार्डधारक है उन सभी को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम चावल दिया जाना है। चावल वितरण का कार्यक्रम जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर आज से चालू कर दिया गया है। वहीं इसकी निगरानी के लिए जिला स्तर से तमाम कर्मचारियों को भी लगाया गया है। ग्राम पंचायत मूडघाट में कोटेदार अब्दुल्ला द्वारा बांटे जा रहे राशन की जांच करने पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश पाण्डेय की देखरेख में तमाम लोगों को चावल वितरित किया गया। वितरण के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी ने कहा यह चावल सरकार की तरफ से प्रत्येक कार्डधारकों को निशुल्क प्रदान किया जा रहा है।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...