भारत सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई कर रहे ट्रक ड्राइवरों के लिए टोल प्लाजा पर खाने-पीने का बंदोबस्त करने का सुझाव दिया है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्गों पर चुनिंदा ढाबे हाईवे पेट्रोलिंग टीम की निगरानी में खुलेंगे, जिससे ढाबों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन कर जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव किया जा सके। इस बारे में गृह मंत्रालय ने छूट का ऐलान भी कर चुका है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को ढोने वाले ट्रक ड्राइवरों व हेल्परों को बंदी के कारण खाने पीने का भारी संकट झेलना पड़ा था। उनके जेब में पैसे होने के बावजूद उन्हें खाना व पानी तक नसीब नहीं था। इस बार ट्रक ड्राइवरों के लिए 540 से अधिक टोल प्लाजा पर खाने-पीने का इंतजाम रहेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने 1700 से अधिक पेट्रोल पंपों पर पेयजल व बिस्कुट, नमकीन व अन्य खाने की चीजें उपलब्ध रहेंगी। देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 200 से अधिक ढाबे हैं। उनको खोलने की अनुमति दी जाएगी। जिससे लंबी दूरी के वाहनों के ड्राइवरों को खाने की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।