गाजियाबाद से आगरा दौरे को अचानक निरस्त कर लखनऊ लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग में कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी मशीनरी तत्परता से काम करे और फैलाव को हर हाल में रोके। साथ ही निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के लोंगों को पहचान कर उन्हें क्वारंटिन किया जाय। बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि दिल्ली मामले में 157 लोगो मे से 95% लोग ट्रेस हो चुके है शाम तक सभी ट्रेस कर लिए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अब जो भी बाहर सड़क पर मिलेगा उसे कोरन्टीन किया जा रहा है। उन्होंने बताया बैंक सुबह 10 बजे शाम 4 बजे तक खुलेगा दो पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। सोशल डिस्टनसिंग का भी बैंक में ध्यान रखा जाएग। अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसने कोई जानकारी छिपाई है उसे के लिए 100 नंबर पर फोन किया जा सकता है।
बैठक में मौजूद प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रकाश ने कहा, यूपी में हम अगले फेज की तरफ बढ़ रहे है, क्योकि अब अब तक यूपी में कुल 101 मामले सामने आ चुके हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हर जिले में स्वास्थ्य विभाग का एक अधिकारी नोडल अफसर बनाया जाय ताकि इसे किसी भी हालत में इसे रोका जा सके। अगले पंद्रह दिन का लॉक डाउन बेहद महत्व पूर्ण है। उन्होंने कहा हमारी टेस्टिंग यूपी के 8 लैब में होती थी झांसी और लखनऊ लोहिया मेंं तैयारी पूरी हो गई है जल्द ही जांच शरू हो जायेगी। प्रयागराज में भी टेस्टिंग शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है।