गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बस्ती के जिस युवक की मौत हुई थी वह कोरोना पाजीटिव था। केजीएमयू लखनऊ से कन्फर्म रिपोर्ट आने के बाद गोरखपुर से बस्ती तक हड़कम्प मच गया है। उन सभी डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ और तीमारदारों को क्वारंटीन या आइसोलेट कर दिया गया है जो मरीज के सम्पर्क में आए थे। गोरखपुर और बस्ती में यह युवक जिन-जिन अन्य लोगों के सम्पर्क में आया था उनकी तलाश की जा रही है। आशंका है कि उसकी वजह से कई लोग संक्रमित हो सकते हैं। उल्लेखनीय हैं कि सोमवार की सुबह बीआरडी मेडिकल कालेज के आईसीयू में युवक की मौत हो गई थी। उसे रविवार की रात उसके परिवारीजनों ने सांस में तकलीफ की शिकायत पर पहले ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। वहां से मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 14 में उसे शिफ्टकिया गया। रात में तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो डॉक्टरों ने उसे कोरोना वार्ड में शिफट कर दिया जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। बस्ती जिले के कोतवाली इलाके के तुरकहिया निवासी हसनैन की मौत पर हड़कंप मच गया। वहीं जिलाधिकारी गोरखपुर विजयेंद्र पीसी का कहना है कि मृत व्यक्ति 3 महीने से बीमार चल रहा था कई हॉस्पिटल में इलाज करने के बाद वह रविवार को 3:15 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एडमिट हुआ उसकी जांच शुरू हुई ब्लड सैंपल भी लिया गया सोमवार को उसकी मौत हो गई। जिलाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया और हम लोगों ने उसे केजीएमसी जांच के लिए भेजा गया वहां पर भी रिपोर्ट पॉजिटिव भी आया है।