नेपालियों को उनका ही देश लेने को तैयार नहीं, लाठियां चटकाईं

 


यूपी के महराजगंज जिले के इंडो नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब भारत से सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिकों का दल नेपाल में प्रवेश करने लगा जिसे रोकने के लिए नेपाली पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। नेपाल पुलिस की अमानवीय हरकत से नाराज सैकड़ो नेपाली नागरिक नोमेंस लैंड पर धरने पर बैठ गए। दरअसल कोरोना के बाद भारत मे लॉक डाउन है इसके बाद दिल्ली में काम करने वाले सैकड़ों नेपाली नागरिक बस से सोनौली क़स्बे में आए और जब भारत से नेपाल में जाने का प्रयास कर रहे थे तो नेपाल इन नागरिकों को अपने देश के अंदर लेने को तैयार नही है जिस पर नेपाली नागरिक जब जबरन नेपाल में प्रवेश करने लगे जिसके बाद सीमा पर तैनात नेपाल पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया। फिर देखते ही देखते बॉर्डर पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। नेपाल पुलिस इन लोगों को नेपाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दे रही है। ऐसे में नेपाली नागरिक नो मेंस लैंड पर धरने पर बैठ गए हैं। वही सूचना के बाद मौके पर पहुचे महराजगंज के डीएम और एसपी इन नेपाली नागरिकों को मनाने में जुटे लेकिन सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठे नेपाली नागरिकों का कहना है कि उनको भारत से नही नेपाल से कष्ट है क्योंकि वो अपने ही नागरिकों को अपने देश मे नही ले रहे है। नेपाली नागरिकों का कहना है कि 14 दिनों तक क्वारन्टीन के लिए भी तैयार है इसलिए जब तक नेपाल सरकार उन लोगों को अपने देश मे नही लेगा तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...