नोएडा के डीएम ने मांगी तीन महीने की छुट्टी मिला ट्रांसफर

नोएडा के जिलाधिकारी ने तीन महीने के छुट्टी की मांग शासन से की है। ये प्रत्यावेदन उस समय आया है जब प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गौतमबुद्ध नगर का कोरोना संक्रमण की तैयारियों और आम जनता को मिल रही सहूलियतों का औचक निरीक्षण किया है। गौरतलब है कि नोएडा दौरे पर गए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी बीएन सिंह को जमकर फटकार सुनाई थी। मुख्यमंत्री की फटकार के बाद नोएडा के डीएम बीएन सिंह ने उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री आरके तिवारी को चिट्ठी लिखकर 3 महीने की छुट्टी की मांग कर दी है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने 3 माह के अवकाश का आवेदन किया है। उधर शासन ने देर रात नए जिलाधिकारी के रूप में  सुहास एल वाई के तैनाती की सूचना मुख्य सचिव आर के तिवारी ने दी है। बीएन सिंह को राजस्व परिषद भेजा गया है। 


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...