आपदा की इस घड़ी में साइबर अपराधियों ने जालसाजी का नया तरीका ईजाद कर लिया है जिसमें आईपीएस अधिकारियों की भी नहीं बख्शा गया। प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेमप्रकाश की फेसबुक से कुछ साइबर अपराधियों ने उनकी फोटो निकालकर प्रेम आईपीएस नाम की नकली फ़ेसबुक आईडी बनाते हुए उनके फेसबुक दोस्तों से कोरोना महामारी की मदद के लिए पैसों की मांग शुरू कर दी । कुछ मित्रों ने फ़ोन करके जब इस बाबत आईपीएस प्रेम प्रकाश से बात की तब उन्हें इस फ्रॉड की जानकारी हो पाई। जानकारी मिलते ही प्रेमप्रकाश ने इस पूरे मामले को दर्ज कराकर जांच SP Crime आशुतोष मिश्रा को सौंप दी है। प्रेमप्रकाश के मित्रों ने पैसे मांगने वाले मैसेज भी उन्हें भेजे हैं। इस पूरे मामले में साइबर टीम भी लगा दी गयी है जो जांच पड़ताल में जुट गई है।