सीट बेल्ट ने विधायक की बचाई जान


 





गोंडा के विधायक की गाड़ी बस्ती में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। गनीमत रही कि गाडी में बैठे नेताजी को कोई खरोंच तक नहीं आयी। जिले के कप्तानगंज थाना इलाके के गढ़ा गौतम हाइवे पर नीलगाय से टकराकर गोंडा जिले के सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एयरबैग खुलने से गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। विधायक प्रतीक भूषण मंगलवार देर रात गोंडा जा रहे थे। फोरलेन पर कप्तानगंज थानांतर्गत गढ़हा गौतम फ्लाईओवर के पास अचानक एक नीलगाय सामने आ गई। ठोकर से नीलगाय की मौत हो गई, जबकि अनियंत्रित हुई विधायक की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। विधायक के सीट बेल्ट ने उनकी जान तो बचाई ही गाड़ी में सवार बाकी सभी लोग सुरक्षित बच गए। दुर्घटना की जानकारी होते ही थाना प्रभारी कप्तानगंज सौदागर राय मौके पर पहुंच कर दूसरे वाहन से विधायक गोंडा के लिए रवाना किया। 






 


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...