बस्ती शहर वासियों को आज बड़ी सौगात मिली है। ठंड में अपनी रातें खुले में बिताने वालों को अब अपनी रातें खुले में नहीं गुजारनी पड़ेगी। बीजेपी सदर विधायक दयाराम चौधरी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन 75 बेड वाले आश्रय गृह का शुभारंभ किया। बीजेपी सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा 2 करोड़ की लागत से बने इस शेल्टरहोम के निर्माण से लोगों को काफी फायदा होगा। इसमें गृह आश्रय काफी कम कीमत में रहने खाने सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। उदघाटन के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल, सदर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, डीएम आशुतोष निरंजन, सीडीओ अरविंद पांडेय, पीडी आरपी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।