जिले के जिम्मेदारों ने ब्याह के सरकारी पञ्चाङ्ग को जारी कर दिया है। इसके लिए दो तिथियां निर्धारित हुई हैं। बस्ती जिले के सीडीओ अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि कुल दो सौ पच्चीस वर-कन्या हैं जिनका विवाह होना है। सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। खंडग्रास से पहले विवाह करा दिया जाएगा। पहली तिथि 13 दिसम्बर पौष कृष्ण प्रथम दिन शुक्रवार, मृगशिरा नक्षत्र को हर्रैया तहसील और 14 दिसम्बर पौष कृष्ण द्वितीया दिन शनिवार तदनुसार आर्द्रा नक्षत्र में बस्ती सदर, महादेवा और रुधौली के वर-कन्याओं को जीवन के सूत्र में बांधा जाएगा। इसके लिए हर्रैया के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, बस्ती सदर के लिए जगदम्बा प्रसाद सिंह, महादेवा के लिए एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल और रुधौली के लिए ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक आरपी सिंह को विवाह कराने की जिम्मेदारी मिली है। ब्याह में कुल 1 करोड़ 14 लाख 75 हजार रुपये खर्च करने की योजना है। समदर्शी परिवार उन युवक युवतियों से अनुरोध करता है कि यदि आप मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने गृह ब्लाक कार्यालय से अवश्य संपर्क करें।