सपा सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम का कोर्ट ने किया नामांकन रद्द। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने की शिकायत पर रद्द हुई सदस्यता। विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान अब्दुल्ला आज़म ने जन्म के प्रमाण नहीं लगाए थे इसे लेकर कोतवाली सिविल लाइंस में उन्होंने एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन था जिस पर अब कोर्ट ने उनकी शिकायत को सही मानते हुए उनके विधानसभा चुनाव के नामांकन को रद्द कर दिया है। अब्दुल्लाह आजम के नामांकन रद्द होने से जहां एक और भाजपा खेमे में खुशी है तो वहीं दूसरी ओर सपा खेमे में इसके खिलाफ कहीं न कहीं गम का माहौल है। इस मामले के मुख्य शिकायतकर्ता भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बताया कि 27 अगस्त 2017 को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी से शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें में 2017 के चुनाव में जो अब्दुल्ला ने नामांकन किया था वह पूरी तरह गलत था उसमें कोई भी जन्म का प्रमाण पत्र नहीं लगा हुआ था जबकि उसमें 10th की मार्कशीट को लगाना चाहिए था क्योंकि वह 25 साल के नहीं थे इसलिए आजम ने उन्हें चुनाव लड़ाया और विधायक बनाया इन्होंने 10th की मार्कशीट के जगह अपना एक फर्जी पैन कार्ड लगाया के बाद ही मामला कोर्ट में पहुंचा इसके बाद मैंने इनके दो जन्म प्रमाण पत्र जिन्होंने बनवा रखे थे एक लखनऊ से एक रामपुर से वह मैंने कोर्ट में जमा किए इनके पास दो पेन कार्ड थे दो पासपोर्ट है इन्हीं सब चीजों को देखते हुए कोर्ट ने आज अपना एक ऐतिहासिक फैसला दिया है मेरी अब कोर्ट से यह मांग है कि अब्दुल्लाह आजम का निर्वाचन रद्द ही नहीं बल्कि 20 साल तक चुनाव न लड़ने का आदेश भी देना चाहिए।
Featured Post
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...

-
खैर ट्रस्ट को लेकर सदस्य हुए लामबंद, कहा खैर साहब के सपनों को पलीता लगा रहे जिम्मेदार। देश के ख्यातिप्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में शामिल रह...
-
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...
-
कौड़ीराम, गोरखपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समाज सेवी व प्रधानाचार्य इंटरमीडिएट कालेज कुसमौल, गोरखपुर ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा ...
-
आलू व्यापारी सहित तीन की गला रेत हत्या बस्ती जिले में फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र आलू व्यापारी समेत तीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मर...