हत्या या आत्महत्या, जांच करे पुलिस

बस्ती जिले के गौर रेलवे स्टेशन के पास अधिवक्ता आदर्श दूबे की ट्रेन की पटरी के आगे कूदकर जान देने का मामला सनसनीखेज हो गया है। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर अपर पुलिस अधीक्षक का घेराव किया। कार्यालय पहुँचे अधिवक्ताओं ने साथी वकील के हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की मांग की। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का ही मामला लग रहा था। यद्यपि कि आज अधिवक्ताओं द्वारा शिकायत की गई है। मामले की जांच गहनता से की जा रही है।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...