क्या सीनियर आईएएस की बचेगी नौकरी
लखनऊ। योगी सरकार ने एक और आईएएस को भ्रस्टाचार में लिप्त पाए जाने पर कार्यवाई करने का मन बनाया है। ये कार्यवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टौलरेन्स और आपरेशन क्लीन के निशाने पर आए सीनियर आईएएस राजीव कुमार द्वितीय पर होगी। भ्रष्टाचार के कई मामलों में घिरे राजीव कुमार द्वितीय को अनिवार्य सेवानिवृत्ति की प्रकिया शुरू हुई है। उन्हें राज्य सरकार ने दिया नोटिस थमा दिया है। नोएडा के प्लॉट आवंटन घोटाले में राजीव कुमार पर कार्रवाई शुरू हुई है। जिसके चलते अनिवार्य रिटायरमेंट की प्रक्रिया शुरू की गई है। राजीव कुमार द्वितीय फिलहाल निलंबित चल रहे हैं।