हाई वोल्टेज करंट के बीच बिजलीकर्मी

क्या सरकार करेगी सहायता


लखनऊ। यूपी सरकार ने एक महीने के आंदोलन को खत्म करने का रास्ता निकाल लिया। पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों का दबाव काम आ गया। कारपोरेशन ने सरकार की सहमति से ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों को राहत देने के लिए पहल करते हुए आदेश जारी किया। प्रमुख सचिव अरविंद कुमार ने प्रबंध निदेशक को भेजे पत्र में लिखा है कि सड़क डीएचएफएल से अंतिम समय तक धन वापसी का प्रयास करती रहेगी फिर भी पैसे की वापसी में मुश्किल होने पर सारा भुगतान पावर कारपोरेशन करेगा। कारपोरेशन अगर भुगतान में असमर्थ हुआ तो सरकार ब्याज रहित ऋण बिजली विभाग को देगा।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...