रंगीले दारोगा की नृत्य लीला

रंगीले दारोगा की नृत्य लीला


 


कौशाम्बी में इन दिनों एक दरोगा के नृत्य प्रेम का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो जिले के महेवाघाट थानाक्षेत्र में हुए रंगारंग कार्यक्रम का है। जहां दारोगाजी नृत्यिकाओं के साथ अश्लील नृत्य का लुत्फ उठा रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कौशाम्बी जनपद में अश्लील डांस को लेकर दरोगा अभिषेक राय एक बार फिर चर्चा में हैं। 22 नवम्बर को महेवाघाट थानाक्षेत्र के निगहा गांव पहुंचे दरोगा की करतूत से पुलिस विभाग की काफी फजीहत हो रही है। अश्लील डांस का लुत्फ लेने कौशाम्बी थाने से निगहा पहुंचे एसआई अभिषेक राय पूर्व में महेवाघाट थाने में तैनाती के समय भी अपने कृत्यों से पुलिस विभाग की फजीहत करा चुके हैं। तैनाती के दौरान महेवाघाट में अपने हल्के में खुलेआम अवैध जहरीली शराब का कारोबार करवाने में पुलिस मुख्यालय तक हुई शिकायत के बाद छापेमारी में चार ड्रम से ज्यादा जहरीली शराब बरामद हुई थी। इस लापरवाही के बाद राय का महेवाघाट थाने से कौशाम्बी थाना तबादला हो गया था।


नृत्य का लिंक यूट्यूब पर https://youtu.be/wO0hdOh6E1o उपलब्ध है


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...