आजम खां को देखते ही गिरफ्तार करने का आदेश
रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खां और उनके परिवार को बड़ा झटका मिला है। कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारीकर पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट में चल रहे मुकदमे में उनके MLA बेटे अब्दुल्ला आज़म के दो जन्मप्रमाण बनवाने का मामला विचाराधीन है जिसमें गुरुवार को सांसद आज़म खां उनकी पत्नी MLA तंजीन फातिमा और MLA बेटे अब्दुल्ला आज़म को कोर्ट में पेश होना था। कोर्ट में पेश न होने पर तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट हुआ है। ADJ-6 की कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 420,467,468,471 में दर्ज कराया था मुक़दमा। 2 दिसम्बर को होगी सुनवाई।