जान की बाजी न लगाओ अंकल

हेलमेट जरूर लगाना अंकल 


बस्ती। शहर के कंपनी बाग चौराहे पर ग्रीन वैली एकेडमी के बच्चों द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। हाथों में तख्तियां लेकर नन्हें बच्चों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। बच्चों ने लोगों से सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने की अपील की। बच्ची शैलजा गुप्ता ने कहा कि हमारा देश दुर्घटना के  बाद मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर ही हम सभी दुर्घटनाओं से होने वाली हानि को कम कर सकते हैं। यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह ने कहा को बच्चों की बात सभी मानते हैं। यातायात नियमो का पालन न करने वाले लोगों ने बच्चों से वादा किया कि वह आगे से सीट बेल्ट व हेलमेट जरूर लगाएंगे। इस दौरान रोटरी क्लब के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...