10 मिनट में साबित कर देंगे बहुमत


एक तरफ जहां महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ संजय राउत का दावा है कि उनके पास विधायकों का बहुमत पूरा है। इसी सिलसिले में सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवसेना की तरफ से संजय राउत ये दावा किया कि उन्हें राज्यपाल बुलाएं वो 10 मिनट में बहुमत साबित करके दिखाएंगे। इसके साथ ही अपने बयान में राउत ने कहा कि उनके पास एनसीपी के 49 विधायकों का समर्थन है।
जबकि इसी बयान में संजय राउत ने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी डरा-धमका कर उनके विधायकों को अपने साथ ला रही है। इसके साथ शनिवार को फडणनवीस द्वारा लिए गए सीएम की शपथ को उन्होंने एक्सीिडेंटल बता दिया। उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र की जनता को ये पता ही नहीं कि उनके सीएम कौन हैं तो उन्होंने शपथ कैसे ली, जनता यहां सोई रही और महाराष्ट्र का सीएम बन भी गया। इतना ही नही राउत ने आगे कहा कि यह शपथ तो पॉकेट मार जैसा था। बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में राउत ने अजीत पवार पर आरोप लगाते हुए कहा वो राजभवन में फर्जी दस्तावेज लेकर गए थे। इसके बाद इस दस्तावेज को सच मानते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फडणवीस को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण करवा दिया । कॉन्फ्रेंस में कहा कि इससे पहले कि हम राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने की बात करते कि इससे पहले ही बीजेपी ने अपनवा दांव खेल दिया। जिसमें अजित पवार ने डिप्टी सीएम और फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली. इसके बात उन्होंने ये भी कहा कि राज्यपाल को हम भगवान के रूप में देखते हैं, लेकिन वह हमें अलग न्याय और उन्हें (BJP) अलग न्याय दे रहे हैं। ऐसा करके बीजेपी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...