पूर्वांचल बनेगा एक बार फिर चीनी का कटोरा : अजय सिंह गौतम
बस्ती। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बस्ती आ रहे हैं। जिले में तीन घण्टे रुककर किसानों के मजबूती के लिए कई एलान करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंडेरवा शुगर मिल का उद्घाटन करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, भाजपा संगठन के गोरक्षप्रान्त के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौतम सहित जिलास्तरीय अधिकारियों और नेताओं ने शुगर मिल का दौरा कर महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौतम ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से पूर्वांचल को चीनी का कटोरा बनाने में लगे है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और जनपद के लोग मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत करेंगे।