शक्तिपीठ पाटन देवी आकर भाव विभोर हुए मुख्यमंत्री कहा, संत का कार्य सिर्फ सेवा करना
बलरामपुर। जनपद के तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर परिसर में ब्रह्मलीन महन्त श्री महेंद्र नाथ के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभामें प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने महन्थ महेंद्र नाथ के जीवन चरित का उल्लेख करते हुए कहा कि संत में भले ही बैराग्य भाव होता है फिर भी संत का काम सेवा करना है। मंगलवार शाम को मुख्यमंत्रीे ब्रह्मलीन महन्त श्री महेन्द्र नाथ जी की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए बलरामपुर जनपद के तहसील तुलसीपुर देवी पाटन मन्दिर पहुंचे थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करने के बाद मुख्यमंत्री देवीपाटन मन्दिर विश्रामालय गए जहां रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री योगी जी बुधवार सुबह 10 बजे बलरामपुर पुलिस लाइन के लिए प्रस्थान करेंगे जहां बलरामपुर जनपद एवं गोंडा जनपद के अधिकारियों के साथ ज़िले में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।कार्यक्रम में ज़िले के चार विधायकों सहित पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह, दद्दन मिश्रा, जिलाध्यक्ष राकेश सिंह डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, कपिलवस्तु के विधायक श्यामधनी राही, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।