पूरा थाना साफ

थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मी निलंबित


जनपद मुरादाबाद पुलिस में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब एक ही थाने के इंचार्ज सहित पन्द्रह पुलिस कर्मियों को एसएसपी अमित पाठक ने कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। दरअसल मुरादाबाद का थाना गलशहीद उस समय चर्चाओं में आ गया था, जब कुछ दिन पूर्व देर रात पुलिस के आला अधिकारियों ने छापामार कार्यवाही करते हुए शहर जे बीच अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस से सैकड़ों की संख्या में जिंदा पशु और सैकड़ो कुंतल मीट से भरी गाड़िया बरामद की थी, इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से लगभग पचास लोगो को भी गिरफ्तार कर जेल भेज था, इस स्लाटर हाउस की गूंज प्रदेश मुख्यालय तक पहुँची तो , थाना गलशहीद पुलिस जांच के घेरे मे आ गई, और मुरादाबाद के आला अधिकारियों द्वारा कराई गई जांच में पाया गया कि पूरा थाना गलशहीद ही अवैध कटान कराता है और उसके एवज में अवैध वसूली करता फिरता है,जब इस कि जांच की गई तो मामला सही पाया गया इस पर एसएसपी अमित पाठक ने कार्रवाई करते हुए एक साथ पन्द्रह पुलिस कर्मियों का निलंबन कर दिया।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...