सुन्नी वक्फ़ बोर्ड का तौबा, किया एलान


 


 


 


लखनऊ।


सुन्नी बोर्ड के मेम्बर अब्दुल रज़्ज़ाक ने कहा कि बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में रिव्यु पिटीशन नही दाखिल करेगी। यह फैसला लेने से पहले हुई मीटिंग में 7 मेंम्बर में से 6 मेम्बरों ने रिव्यू नही दाखिल करने की सहमति दी है। इसके अलावा बोर्ड ने यह भी फैसला लिया कि जमीन देने वाले कोर्ट के आदेश पर अगली मीटिंग में राय मशविरा किया जाएगा। सुन्नी सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड की तीन घण्टे से ज्यादा देर तक चले मीटिंग में इमरान माबूद ख़ान नदारद रहे। जबकि चेयरमैन जुफ़र फारूकी, अब्दुल रज्जाक, अदनान फारुख शाह, खुशनूद मियां, जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद जुनीद, मोहम्मद अबरार अहमद भी बैठक में मौजूद रहे और इमरान माबूद खान ने बोर्ड की मीटिंग के पहले ही बहिष्कार करने का एलान किया था। 6-1 से लिया गया। इस फैसले पर अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने विरोध करते हुए कहा कि रिव्यू पिटीशन दाख़िल होना चाहिए। रज़्ज़ाक़ बोले जब सरकार ज़मीन ऑफ़र करेगी तब उस पर चर्चा होगी। मीटिंग में 8 में से 7 मेम्बर बैठक में मौजूद रहे।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...