डीएम सर बचा लीजिये

शिक्षा के मंदिर में भ्रष्टाचार के फूल अर्पित करने की विधा का विरोध


बस्ती। माता सरस्वती के चरणों में शीश नवाने की अभिलाषा भले ही बलवती रहे किंतु कभी कभी कुछ घटनाएं महादेव का स्मरण करा देती है क्योंकि पापाचारियों और भ्रस्टाचारियों का समूल नाश वही करते हैं। ताजा मामला बस्ती जिले के संतराम श्रीमती राजकली देवी प्रशिक्षण महाविद्यालय दसिया का है, विद्यालय के छात्रों ने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन से मदद की गुहार की है। छात्रों ने डीएम को बताया कि बीटीसी कालेज में प्रैक्टिकल के नाम पर प्रबंधन द्वारा वसूली का दबाव बनाया जा रहा है जो शिक्षा के मंदिर में अक्षम्य अपराध है। इस मामले में 25 छात्रों की रहनुमाई कर रहे आयुष शुक्ल और अभय कसौधन ने उन्हें अवगत कराया कि वे राष्ट्र के भविष्य के लिए उत्तम आचरण के साथ साथ एक नेक नागरिक बनाने की राह पर हैं ऐसे प्रति छात्र 5 हजार की वसूली के लिए प्रैक्टिकल के नाम पर प्रबंधन अड़ा है। जो अनुचित और अवैधानिक है। छात्रों ने इस मामले जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की मांग की है।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...