जन्मभूमि के फैसले की मिलेगी कापी

रामलला को आज मिलेगी सुप्रीम कोर्ट की कापी


अयोध्या। शनिवार को रामलला विराजमान को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की कॉपी सौंपी जाएगी। रामलला के लिए अदालत में पक्ष रख रहे वरिष्ठतम वकील के पराशरन निर्णय की कापी देंगे। के पराशरन ने ही रामलला विराजमान के लिए श्रीराम जन्मभूमि पर अदालती केस लड़कर मालिकाना हक हासिल किया है। अयोध्या पहुंचे के. पराशरन सहित अयोध्या मामले से जुड़े सभी अधिवक्ताओं का सम्मान विश्व हिंदू परिषद कर रहा है। यह कार्यक्रम कारसेवक पुरम में दोपहर बाद आयोजित हो रहा है।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...