हमने पहले ही छोड़ दी थी बसपा : राम प्रसाद चौधरी
पूर्व मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, लोकसभा चुनाव के बाद ही पार्टी से कोई मतलब नहीं रह गया था
लखनऊ। पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि हम लोगों ने पार्टी पहले ही छोड़ दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद ही बसपा से कोई मतलब नहीं रह गया था। भविष्य की रणनीति तय की जा रही है। जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी। वहीं पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार चौधरी और दूधराम ने कहा कि उन्हें निष्कासन संबंधी कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो नई रणनीति बनाई जाएगी। दूसरी तरफ पार्टी नेतृत्व के इस फैसले को लेकर बसपा दो हिस्सों में बंट गई है। बसपा के पूर्व सांसद समेत आधा दर्जन वरिष्ठ नेताओं ने इस्तीफे का पत्र तैयार कर लिया। इनके पार्टी छोडऩे का ऐलान जल्दी हो सकता है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में हर्रैया विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रह चुके विपिन शुक्ल ने भी पार्टी के चार दिग्गजों के निष्कासन के कुछ ही देर बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री रामप्रसाद और पूर्व विधायकों से पार्टी की पहचान थी। इन लोगों के निष्कासन से स्पष्ट हो गया कि पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक गई है। नेतृत्व बौखलाहट में गलत फैसले ले रहा है। इस नाते पार्टी में रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के करीबी पूर्व प्रमुख गुलाब चंद सोनकर ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सोनकर ने बताया बहुजन समाज पार्टी दिशाहीन हो गई है। ऐसे में अब इसमें रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है। इस्तीफे की कापी उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती और जिलाध्यक्ष को भेज दी गई है। सोनकर ने बसपा से ही वर्ष 1988 में राजनीति की शुरुआत की थी। तमाम उतार चढ़ाव के बीच वह पार्टी में बने रहे। राजनितिक हलकों में माना जा रहा है कि पूर्वांचल में राम प्रसाद चौधरी के जाने से सजातीय लोग पार्टी से इस्तीफा देने की तैयारी में जुट गए हैं।
मायावतीजी ने देर कर दिया
Featured Post
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...

-
खैर ट्रस्ट को लेकर सदस्य हुए लामबंद, कहा खैर साहब के सपनों को पलीता लगा रहे जिम्मेदार। देश के ख्यातिप्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में शामिल रह...
-
राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...
-
कौड़ीराम, गोरखपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समाज सेवी व प्रधानाचार्य इंटरमीडिएट कालेज कुसमौल, गोरखपुर ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा ...
-
आलू व्यापारी सहित तीन की गला रेत हत्या बस्ती जिले में फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र आलू व्यापारी समेत तीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मर...