यूपी में सबको पहनना होगा मास्क

 


 


यूपी में अब घर से बाहर निकलने पर सबको मास्क पहनना होगा। इसके लिए प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिए गए है। सरकार 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क बनवाएगी। यह मास्क ग़रीबों को फ़्री मिलेगा बाक़ी लोगों को बेहद कम दाम पर मिलेगा। मास्क कपड़े का रीयूज वाला वाशेबल होगा।सरकार का मानना है कि यदि लाकडाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत सबको पहनना होगा। बगैर मास्क के घर के बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...