पुलिस ने हॉटस्पॉट एरिया में लगाया पम्पलेट

कोविड-19 वायरस के बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा किये गये संपूर्ण लॉकडाउन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव की टीम द्वारा शुक्रवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के हॉटस्पॉट एरिया तुरकहिया, मिल्लत नगर में आवश्यक सेवाओं से संबंधित अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर के पंपलेट चस्पा किए गए। क्षेत्र में जनता से लाउड हैलर के माध्यम से सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु हिदायत किया गया तथा मस्जिदों में इकट्ठा ना होने, तरावीह घर पर पढ़ने, रोजा घर पर ही खोलने के लिए बताया गया। कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में लोगो को घरो में रहने की अपील की गई तथा हॉटस्पॉट एरिया में जरुरी सामानों के लिए सूची  चस्पा की गई है जिसके माध्यम से  हॉटस्पॉट एरिया के लोग  (24x7) अपने  जरुरी सामानों की पूर्ति कर सकते हैं।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...