कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन के बाद महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रहरी के साथ भाजपा नेता दुष्यंत अग्रहरी ने शुक्रवार अपने प्रभार क्षेत्र हैंसर में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुये घर-घर जा कर लगभग 150 जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री बांटी। उन्होंने लोगों को घरों में रहने की सलाह देते हुए कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विभिन्न गांव में 150 पैकेट राहत सामग्री बांटी गई जिसमें 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, एक किलो चीनी, एक किलो दाल,200 ग्राम चाय की पत्ती, एक लीटर सरसो का तेल, नगद राशि शामिल है उन्होने लोगों से कहा कि जब भी उन्हें यह कमी महसूस हो कि घर में खाने के लिए भोजन इत्यादि नहीं है तो वे तुरन्त ही बताएं। गरीबो, मजलूमों और असहायों के लिए उनके घर के दरवाजे निरन्तर खुले हुए हैं। वे लाक डाउन का पूरी तरह से अनुपालन करें, उनको जो भी सहायता होगी वह उन्हें जरुर दिलाई जाएगी।