ट्वीट एक, राहत करोड़ो लोंगों को

 


 


 


 


बस्ती जिले से हुएएक ट्वीट से देशभर के व्यापारियों को राहत मिली है। आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने जीएसटी R1 की समय सीमा बढ़ाने की की थी मांग जिसे भारत सरकार के वित्त मंत्री ने स्वीकार कर दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाई। गौरतलब है कि आयकर और जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने  जीएसटी R1 की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी। वित्त मंत्री को ट्वीट कर जीएसटी R1 भरने में आने वाली समस्या से अवगत कराया था। सरवर स्लो होने के कारण रिटर्न्स फ़ाइल करने की समस्या बनी हुई है। पिछले 10 दिनों से व्यापारी, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट परेशान है। सरवर धीरे चलने के कारण रिटर्न्स फाइल नहीं हो पा रहा है इन्ही सब समस्याओं को अवगत कराते हुए वित्त मंत्री को ट्वीट किया गया था। सरकार के इस फैसले पर जिले के कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...