रेल पर हो रही एक पैसे की राजनीति

पूर्व राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रेल किराया बढ़ाये जाने पर बुधवार को केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क को मोदी सरकार निजी हाथों में उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी कर चुकी है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के इस बयान पर अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने पलटवार किया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रमोद तिवारी को शायद मालूम ही नही है कि भाजपा सरकार को लगभग साढ़े पांच साल हो गया और पहली बार एक पैसा रेलवे का किराया बढ़ा है। प्रमोद तिवारी ने खुद ही अपनी सरकार में इतने बड़े-बड़े घोटाले किये है, इसी लिए समझते है सब वैसे ही है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। इस लिए जनता की सहानुभूति पाने के लिए प्रमोद तिवारी मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह का बयान देते है। बतादे कि जिले के नेवादा ब्लॉक के इमली गांव में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये प्रतिक्रिया दी।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...