2022 में मुख्यमंत्री लेंगे भीख मांगने की ट्रेनिग : ओम प्रकाश

 


 


 


 


https://youtu.be/UhrM-X0VVXM


बस्ती। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कड़ा प्रहार करते हुए भारतीय जनता पार्टी की राजनीति को कटघरे मे खड़ा कर दिया है और साथ ही साथ दिल्ली चुनाव पर भी बहुत कुछ कह डाला उन्होंने कहा अभी तो पाँच ही राज गए हैं अब छठवां नंबर दिल्ली का है जब 11 फरवरी 2020 को गिनती होगी तो बीजेपी की सरकार नहीं आयेगी अगर 2022 से पहले सभी राज्यों में चुनाव हो जाये तो कहीं पर बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी। 2022 मे जब उत्तर प्रदेश का चुनाव होगा तो सूबे के मुख्यमंत्री को उस जगह पहुंच जाऊंगा जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है आज जिस कमिश्नरी में खड़े हैं सुबे के मुख्यमंत्री की राजनीति हिंदू मुसलमान पर होती थी गोरखपुर बस्ती दोनों मंडलों में यह हिंदू मुसलमान की राजनीति करते थे जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से हिंदू मुसलमान का झगड़ा करा कर राजनीति कर रही है यह जो ड्रामा हो रहा है या सिर्फ हिंदुओं को लामबंद करके वोट लेने की राजनीति की जा रही है। देश का संविधान कहता है कि किसी को कोई भी देश से निकाल नहीं सकता अगर एनआरसी पर चर्चा करिए तो आपके बस्ती जनपद में ऐसे गरीब है जिनके रहने के लिए आज तक जमीन नहीं है जो भारत के नागरिक हैं ऐसे 15 करोड़ लोग हैं जो घुमंतू जाति के है जो एक जगह स्थाई नहीं है उनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं है यह उनको कहां निकाल कर लेकर जाएंगे कौन सा देश उनको अपनायेगा। यह सब बकवास है यह अपने  कमियों को छुपाने के लिए तरह-तरह का ड्रामा कर रहे हैं।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...