थमा नही है राम जन्मभूमि विवाद

राम जन्मभूमि विवादित परिसर में मुस्लिम पक्षकारों को निरीक्षण के लिए रोके जाने का मामले ने नया तूल लिया है। मुस्लिम पक्षकार बादशाह खान व मौलाना महफूजउररहमान के नामित पैरोकार खालिद अहमद खान ने सुप्रीम कोर्ट व मंदिर के रिसीवर कमिश्नर एमपी अग्रवाल को पत्र लिखकर  मुस्लिम पक्षकारों को भी विवादित परिसर में निरीक्षण प्रक्रिया बहाल करने की मांग की है। 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम पक्षकारों को राम जन्मभूमि परिसर में जाने से मना किया गया था। नामित पैरोकार खालिद अहमद खान ने कहा कि मामला रिव्यू के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया है। विवादित परिसर में निरीक्षण के लिए महीने में दो बार रविवार को निर्धारित है।  सुप्रीम कोर्ट के 2 ऑब्जर्वर मंदिर के रिसीवर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और दोनों समुदायों के पक्षकार निरीक्षण में शामिल होते हैं। मंदिर पर फैसला आने के बाद मुस्लिम पक्षकारों को विवादित परिसर में प्रवेश से मना किया गया था। मामला अभी अपील अवधि में है।इसलिए विवादित परिसर में प्रवेश की प्रक्रिया बहाल किया जाय।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...