गोरखपुर और संतकबीरनगर के लिए 149 करोड़ रुपये की नौ योजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर और संतकबीनगर जिले को 180 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम योगी ने गोरखपुर और संतकबीरनगर के लिए 149 करोड़ की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 31 करोड़ की 5 योजनाओं का शिलान्यास किया।
- बढ़वा ठाठर में गोशाला निर्माण कार्य - 57.54 लाख*
- मेंहदावल बस स्टेशन का निर्माण कार्य - 2.60 करोड़
- परसा पाण्डेय में इंटर कालेज का निर्माण - 2.38 करोड़
- राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना परसा शुक्ल ग्राम पंचायत - 1.68 करोड़
- राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना करौदा पंचायत योजना - 1.52 करोड़
- राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना लौहरसन पंचायत योजना - 2.65 करोड़
- मेंहदावल में अग्निशमन केंद्र के आवासीय एवं अनवासीय भवनों का निर्माण - 10.54 करोड़