टाउन क्लब बस्ती को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। क्लब के केयरटेकर ने नगर पालिका परिषद के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। संतोष कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को दिए गए प्रार्थना पत्र में सूचित किया गया है कि 13 दिसंबर 2019 को अपरान्ह तीन बजे के आसपास कुछ लोग टाउन क्लब परिसर में आए और यह बताकर कि वह ईओ नगर पालिका के कर्मचारी हैं। उन लोंगों ने कुछ सामानों को जबरन ले जाने लगे जिसे उसके द्वारा रोका गया। इस पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कथित कर्मचारी चले गए। मंगलवार को इसका पता तब चला जब देर शाम प्रशासन के एक अफसर ने क्लब के गेट का ताला खुलवा दिया और रेन बसेरे का बैनर लगवा गेट को हमेशा खुले रहने का आदेश दे दिया। आपको बता दें कि टाउन क्लब पर कब्जे को लेकर जिला प्रशासन और शंकर मेमोरियल सोसाइटी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो सका है कि टाउन क्लब किसके कब्जे में है।