सोती रही पुलिस कटता रहा एटीएम

जिले के आईसीआईसीआई बैंक लूट की घटना अभी शांत नहीं हुई थी कि चोरों ने एक बार फिर बस्ती पुलिस को चुनौती दे दी। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में लगे एटीएम की है। जिसे चोरों ने गैस कटर से काटकर ₹30लाख उड़ा लिए। सोमवार/मंगलवार की रात 2 बजे के आसपास कुछ लोग एटीएम के अंदर घुसकर पहले कैमरे पर काला स्प्रे किया और फिर शुरू कर दिया वारदात। चोरों ने गैसकटर से एटीएम को काटकर लगभग तीस लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया और जनता की सुरक्षा का दम्भ भरने वाली पुलिस सर्द रात में कम्बल में लिपटी रही।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...