जब राजा जागता है तभी जनता चैन से सोती है

जब राजा को जनता की फिक्र वास्तव में होती है तो उसके लिए क्या सर्दी क्या गर्मी। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान के समीप एसएसपी ऑफिस के पास बनाए गए रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ,जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, डीएम अभिषेक प्रकाश, एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में रहने वाले गरीबों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए व उन सभी सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी हासिल की। मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण से रैनबसेरे में ठहरने वाले लोंगों ने जमकर तारीफ की।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...