सीबीआई ने पूर्व और वर्तमान जज के आवास पर मारे छापे

एडमिशन को लेकर मेडिकल कालेज में घूस लेने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। मामले में सात लोंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। आरोपियों न्यायिक प्रकिया में ऊंचे पदों पर आसीन लोग भी है। सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के छह स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज और नकदी बरामद किए हैं। मेडिकल कालेज में एडमिशन को लेकर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। इसी क्रम में आज लखनऊ में तैनात जज के साथ हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के आवास पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तमाम बेनामी संपत्ति और निवेश से जुड़े कागजात मिले हैं। मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत सीबीआई ने 7 लोगों पर एफआईआर रजिस्टर किया है। सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों का सिंडिकेट काम कर रहा था। ये सिंडिकेट कोर्ट से फेवर में फैसला करा देता था। सिंडिकेट में एक मौजूदा और एक पूर्व जज के शामिल होने प्रमाण मिले थे। 46 मेडिकल कॉलेजों का सिंडिकेट बना था। सिंडिकेट में दोनों जज एजुकेशन ट्रस्ट के मालिक हैं। यही नहीं देशभर में मेडिकल कॉलेजों का सिंडिकेट था जो नियम विरुद्ध मेडिकल में एडमिशन लेते थे और विवाद पर पक्ष में फैसला करा लेते थे। मामले में दो अन्य जस्टिस पर गंभीर आरोप लगे थे जिनमें एक जस्टिस किंगपिन थे।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...