साहब फांसी देने को तैयार हूं

साहब मैं तैयार हूँ आप जब कहिए, जहां कहिए पहुंच जाऊंगा बिना कोई देरी किये। ये हमारी जिम्मेदारी है। निर्भया कांड के आरोपियों पर पवन जल्लाद का बड़ा बयान सामने आया है। अदालत में निर्भया कांड के आरोपियों को फांसी की मांग किये जाने पर जल्लाद पवन ने कहा ऐसे अपराधियों को फांसी दी जानी चाहिए तभी डरेंगे दूसरे अपराधी। मेरठ के जिला कारागार में तैनात पवन जल्लाद ने कहा जहां भी फांसी दी जाएगी वहीं जाकर फांसी देने के लिए तैयार रहूंगा।


Featured Post

राष्ट्र निर्माण में शिल्पकार की भूमिका निभाता है श्रमिक: वैभव चतुर्वेदी चार सौ श्रमिकों को वैभव ने किया सम्मानित  दिया पंजीयन प्रमाण पत्र व ...